शुक्रवार, 8 अप्रैल 2011

बलतोन

अनिता हरग

हंगरी की एक सबसे बड़ी झील बलतोन है, जिसे लोग हंगेरियन समुद्र कहते हैं. गर्मियों में दूर-दूर से लोग बलतोन आते हैं, और अपनी छुट्टियाँ यहाँ बिताते हैं. पर्यटक बलतोन को बहुत पसंद करते हैं, वे मनोरंजन के लिए यहाँ आते हैं, जैसे लोग यहाँ पानी में तैरते हैं, धूप खाते हैं, तथा झील के तट पर पिकनिक करते हैं. इसके अलावा कई लोग बलतोन पर नाव चलाकर या तालाब तट पर बैठकर मछली पकड़ते हैं. कुछ लोग पेड़ों की छाया में आराम करके किताबें पढते हैं या ताश खेलते हैं. यहाँ जानेवाले लोग मुख्य रूप से बलतोन के एक शहर में किराए के मकान में रहते हैं. बलतोन के पास शहर है, जहाँ पर्यटक आराम करने क कारण आते हैं. मुख्य शहर शिओफ़ोक है, यहाँ तरह-तरह के रेस्तराँ हैं, जहाँ लोग बढ़िया खाना खाते हैं, और दुकानों में चीजें खरीदते हैं. बलतोन हंगरी में पर्यटकों की एक प्रिय जगह है. यह सर्दियों में भी बहुत सुन्दर है, लेकिन विशेष रूप से गर्मियों में लोगो को पसंद आता है. वे बलतोन के पास शहर में रेल से आते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें